🇮🇳स्वतंत्रता दिवस अमर रहे!
===================
दोस्तों 15 अगस्त आ गया है। जिसके लिए हम साल भर इंतजार करते हैं। यह हमारा आजादी का दिवस है। इस दीन हम अपने झंडे को लहराते हैं। और स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए खास इसलिए हो जाता है। क्योंकि यह हमारे आजादी का पर्व है। हमारे देश की आजादी का,आम जनता की आजादी का पर्व होता है। लेकिन इस साल कोरोना वायरस से हमारे देश में आजादी का जश्न तो होगा लेकिन भीड़-भाड़ और समूहीक कार्य नहीं हो पाएंगे, कोई भी सामूहिक कार्यक्रम नहीं हो पाएगा। क्योंकि देश में महामारी के चलते पूरा देश आज एक संकट से जूझ रहा है जिससे निपटने के लिए हमें सावधानी से ही कार्य करने होंगे, गवररमेंट की तरफ से यह आदेश है कि सभी सरकारी दफ्तरों स्कूल कॉलेजों में झंडा फहराया जाए, लेकिन सिर्फ और सिर्फ स्टाफ के लोग ही हो वहां बच्चों को बिल्कुल भी इनवाइट नही किया जाए, और झंडा फहराने का जो कार्यक्रम है वही संपन्न करना होगा। उसके बाद सब अपने-अपने घर को यथा उचित स्थान पर पहुंच जाएंगे। क्योंकि स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए आजादी का दिवस है। लेकिन इस साल कोरोना वायरस के लगातार चलने से हमारे देश में काफी असुरक्षा सी बनी रही और आगे हम सुरक्षा बनाए रखेंगे इसलिए कहीं भी भीड़ को एकत्रित न होने दें। और आस-पास के माहौल को ठंडा रखें और किसी भी प्रकार की हिंसा भड़कने न दे
खुद में अपने आप में यह सुनिश्चित करें कि हमे बाहर जाना भी है तो किसी जरूरी काम से ही जाना है। वरना नहीं जाना है और मास्क लगाना है। क्योंकि अगर मास्क नहीं लगाओगे तो आप अपनी जान को संकट में डालोगे और आज जैसे कि आप न्यूज़ में देख रहे हैं जो मास्क नहीं लगा रहा है उनको फाइन लगाई जा रही है। तो फाइन से बचने के लिए आपको मास्क लगाना है यह जरूरी नहीं है। जरूरी है कि आप अपनी जिंदगी को सुरक्षित रखे इसलिए आपको मास्क लगाना है। दोस्तों मेरा फ़र्ज़ है कि मैं आपको यह समझा दूं कि आपको क्या करना है उसके बाद आपकी मर्जी है आपको अपने जीवन को कैसे सुरक्षित रखना है। क्योंकि पल-पल,कदम-कदम पर यहां पर बहुत सारे ऐसी कोरोना वायरस घटना से संबंधित केस आ रहे हैं। यह आपातकालीन घटना है और कभी भी किसी को भी कोरोना वायरस हो सकता है। दोस्तों बहुत बच के चलना होगा बहुत संभल के चलना होगा। हमें और जहां कोरोनटाईन है वहां आवा-जाही नहीं करनी है। और बहुत ही सुरक्षा अपनानी होगी तब जाकर कहीं हम कोरोना वायरस से लड पायेगे। जैसा की रूस ने दवा तैयार कर ली है जब तक प्रैक्टिकल नहीं करेंगे हमें कैसे पता चलेगा कि उससे कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा। तो उसके लिए और इंतजार करना होगा मेडिसिन का और ईश्वर पर भरोसा रखना चाहिए। और अपने घर में रहना है ज्यादा जरूरी हो तभी बाहर जाना और जो कि दो वक्त की रोटी के लिए अपने काम और बिजनेस में है उनका निकलना उचित है। बाकी सब अपने घर में ही रहे यही उचित रहेगा।
*🙏निवेदन🙏*
--------------------------
देश की तरफ एक नजर
===============
अधिकतर देखने में आया है कई कंपनियां पैसा कमाने के उद्देश्य से बगैर सोचे समझे कोई भी प्रोडक्ट मार्केट में ले आती है।
अभी चूंकि 15 अगस्त को हमारा स्वतंत्रता दिवस निकट आ रहा है, तो उसे देखते हुए मास्क बनाने वाली कंपनियों ने हमारे राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंग और अशोक चक्र के साथ मास्क को बेचना प्रारम्भ कर दिया है किया है।
कुछ दुकानों अथवा मेडिकल्स पर उपलब्ध भी हो चुके हैं।
मेरी समझ से यह गलत है। क्योंकि इस मास्क को व्यक्ति अपने मुंह पर लगाएगा तो कई बार मुंह पर लगाने के पश्चात व्यक्ति मास्क पर खांसता भी है छींकता भी है ,और इसका उपयोग होने के बाद इसे डस्टबिन में भी फेंक दिया जाएगा जो कि मेरी दृष्टि से गलत है ।
*ये तिरंगा हर भारत की आन बान शान का प्रतीक है, अतः हमें अपने राष्ट्रीय ध्वज और उसके तीन रंगो को पूरा पूरा सम्मान देते हुए इन मास्को के उपयोग से और इन्हें खरीदने और बेचने से बचना चाहिए।*
मैंने मेडिकल के ग्रुप में भी यह संदेश पोस्ट कर दिया है।
हम नही खरीदेंगे तो वह नही बेच पाएंगे।
धन्यवाद!
---------------
0 Comments